14 अप्रैल तक ग्राहक फ्री में देख सकेंगे डिश टीवी-एयरटेल-टाटा स्काई के चुनिंदा सर्विस चैनल्स, इसमें कुकिंग, फिटनेस, डांस समेत मूवी चैनल्स शामिल

लॉकडाउन में लोग घर बैठे बोर न हो इसलिए एयरटेल, टाटा स्काई और डिश टीवी अपने चुनिंदा सर्विस चैनलों को ग्राहकों के लिए फ्री कर दिया है। एयरटेल और डिश टीवी ने अपने चार सर्विस चैनलों फ्री किया, जबकि टाटा स्काई के लगभग 10 चैनलों को ग्राहक फ्री कर दिया है। कंपनी ने हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर ये सुविधा शुरू की है, जिससें ग्राहक घर पर ही कुकिंग, डांसिंग और फिटनेस टिप्स सीख सकेंगे। तीनों कंपनियां ने 14 अप्रैल तक के लिए सुविधा मुहैया कराएंगी।


एयरटेल डिजिटल टीवी



एयरटेल डिजिटल टीवी ने चार चैनल को ग्राहकों के लिए फ्री किया है। इसमें आपकी रसोई, एयरटेल सीनियर और लेट्स डांस जैसे चैनल्स के साथ एयरटेल क्यूरियोसिटी स्ट्रीम शामिल है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान घर पर ही सैकड़ों मूवी का लुफ्त उठाया जा सकेगा।

























चैनल का नामचैनल नंबर
आपकी रसोई407
एयरटेल क्यूरियोसिटी स्ट्रीम419
सीनियर टीवी323
लेट्स डांस113

डिश टीवी



डिश टीवी के ग्राहक आयुष्मान एक्टिव, फिटनेस एक्टिव, किड्स एक्टिव टून्स और किड्स एक्टिव राइम्स जैसे चैनलों को फ्री में देख सकेंगे।

























चैनल का नामचैनल नंबर
आयुष्मान एक्टिव130
फिटनेस एक्टिव132
किड्स एक्टिव टून्स956
किड्स एक्टिव राइम्स957

टाटा स्काई



टाटा स्काई ने लगभग 10 चैनलों को लॉकडाउन पीरियड के दौरान ग्राहकों के लिए मुफ्त कर दिया है। इसमें डांस स्टूडियो, फन लर्न, कुकिंग और फिटनेस जैसे चैनल्स शामिल हैं।

















































चैनल का नामचैनल नंबर
डांस स्टूडियो123
फन लर्न664/668
कुकिंग127
फिटनेस110
स्मार्ट मैनेजर701
वैदिक मैथ्स702
क्लासरूम653
इंग्लिश660 (हिंदी), 1424(तेलुगु)
ब्यूटी119
जावेद अख्तर150

फ्री एक्सेस सुविधा देने के अलावा टाटा स्काई ने ग्राहकों को क्रेडिट फैसिलिटी भी मुहैया कराई है, जिसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 080-61999922  मिल कॉल कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च की है, जो लॉकडाउन के कारण अपना अकाउंट रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं।


Popular posts
द्वारका से 1700 लोगों को बसों से घर तक छोड़ा गया, उज्जैन में भी प्रशासन की मदद से यात्री बाहर भेजे गए; अजमेर शरीफ में अब तक 3500 जायरीन फंसे हुए हैं
Image
गोरखपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान जन्मी बच्ची का नाम कोरोना रखा, परिजन बोले- ये हमें सफाई के लिए प्रेरित करेगी
वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, सिंगर कनिका कपूर के साथ लखनऊ की पार्टी में शामिल थे
30 साल पुरानी परंपरा गंगा आरती में नहीं शामिल होंगे आम लोग; विंध्याचल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद, इस्कॉन मंदिर के गेट पर ताला